The Kerala Story OTT Release: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म अपने टॉपिक की वजह से काफी विवादों में रही है. पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. लोगो ने इस फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा की एक्टिंग की जमकर तारीफ करी है. जो लोग बेसब्री से इस फिल्म का OTT पर देखने के लिए इंतज़ार कर रहे है. उनका इंतज़ार अब ख़तम होने वाला है. क्यूंकि ये फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज़ होने वाली है.
Table of Contents
The Kerala Story Star Cast
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की स्टार कास्ट ने इस फिल्म में काफी अच्छा काम किया है. इस फिल्म के लीड रोल और सपोर्टिंग रोल में जितने भी कलाकार थे. सभी ने बढ़िया काम किया है. इस फिल्म को हिट कराने में इनका एक अहम योगदान है.
अभिनेता | भूमिका |
---|---|
आद्या शर्मा | शालिनी उन्नीकृष्णन/फातिमा बा |
योगिता बिहानी | निमाह |
सोनिया बालाणी | आसिफा |
सिद्धि इदनानी | गीतांजलि |
देवदर्शिनी | शालिनी की माँ |
विजय कृष्णा | इस्हाक |
प्रणय पचौरी | रमीज |
प्रणव मिश्रा | अब्दुल |
प्रणाली घोगरे | शाजिया |
The Kerala Story OTT Release: जी5 पर रिलीज़ होगी ‘द केरल स्टोरी’
जो लोग ‘द केरल स्टोरी’ का OTT पर रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है. उनके लिए यह ख़ुशी की बात है. की जल्द ही ‘द केरल स्टोरी’ OTT पर रिलीज़ होने वाली है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, की इस फिल्म के राइट्स ज़ी5 ने खरीद लिए है, और ये फिल्म 12 जनवरी या 19 जनवरी को ज़ी5 पर स्ट्रीम होगी.
The Kerala Story Star Cast Fees
‘द केरल स्टोरी’ की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस फिल्म को करने के लिए 1 करोड़ की मोटी फीस वसूली है. इन्होने इस फिल्म में शानदार काम किया है. लोगो को ये फिल्म काफी पसंद आयी और लोगो ने एक्ट्रेस अदा शर्मा की जमकर तारीफ करी. इस फिल्म में तीन और अभिनेत्री है. जिनका नाम योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी है. इन्होने इस फिल्म में काम करने के लिए 30-30 लाख रूपये की फीस चार्ज की है.
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में मेल स्टारकास्ट की बात की जाये तो विजय क्रिष्णन ने 25 लाख रुपये चार्ज किये है. और बाकि मेल एक्टर प्रनय पचौर ने 20 लाख रुपये और प्रनव मिश्रा ने 15 लाख रुपये चार्ज किए हैं. इनका भी इस फिल्म में एक अहम योगदान है. इन्होने अपनी एक्टिंग से काफी लोगो की तारीफ बटोरी है. इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार ना होने के बाद भी लोगो को यह फिल्म काफी पसंद आयी है. और लोगो ने इस फिल्म के सभी स्टार कास्ट की जमकर तारीफ की है.
The Kerala Story Review
लोगो को यह फिल्म काफी अच्छी लगी है. और लोगो ने इस फिल्म की तारीफ भी की है. क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म का सपोर्ट किया है. इस फिल्म को दर्शको ने काफी अच्छी रेटिंग दी है. इस फिल्म को 5 में से 3 की रेटिंग मिली है.
The Kerala Story Box Office Colletion
पिछले साल आयी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बहुत काम बजट में बने होने के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. इस फिल्म ने इंडिया में ही 240 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई है.
The Kerala Story Budget
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म का बजट लगभग 15-20 करोड़ रूपये बताया गया है. इतना कम बजट होने के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. और यह फिल्म 2023 के हिट फिल्मो की सूची में शामिल थी.
यह भी पढ़े: Fighter OTT Release: OTT के इस प्लेटफार्म पर होगी ये जबरदस्त फिल्म रिलीज़