Fighter OTT Release: ऋतिक रोशन ने अपने चाहने वालो के लिए साल के शुरुआत में ही अपनी एक बड़ी फिल्म फाइटर लेकर आ गए है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मोके पर सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई है, फाइटर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है, ऋतिक रोशन बॉलीवुड के एक बहुत बड़े अभिनेता होने के साथ साथ जबरदस्त डांसर भी है। इस फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे साथ ही सभी कलाकारों ने इस फिल्म में बढ़िया काम किया है।
फाइटर फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ काम कर रहे है, लोगो को इनकी जोड़ी और केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है। दीपिका पादुकोण की पिछली दो फिल्मे जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। और लोगो ने इनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ करी।
Table of Contents
Fighter Movie Star Cast
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार मौजूद है, अनिल कपूर भी इस फिल्म का एक अहम हिस्सा है, बाकी कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म में ओबेरॉय करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख अहम किरदारों में नजर आएंगे।
Name | Role |
---|---|
Deepika Padukone | Squadron Leader Minal ‘Minni’ Rathore |
Hrithik Roshan | Squadron Leader Shamsher ‘Patty’ Pathania |
Anil Kapoor | Group Captain Rakesh Jai ‘Rocky’ Singh |
Karan Singh Grover | Squadron Leader Sartaj ‘Taj’ Gill |
Akshay Oberoi | Squadron Leader Basheer ‘Bash’ Khan |
Sanjeeda Sheikh | Taj’s wife |
Talat Aziz | Patty’s father |
Sanjeev Jaiswal | Majeed Khan |
OTT के किस प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी यह फिल्म
फाइटर फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की बात करे तो फिल्म की स्ट्रीमिंग राइट्स की डील नेटफ्लिक्स के साथ हो गयी है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को अपने प्लेटफार्म पर दिखने के लिए एक मोटी रकम देकर इसके स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए है। आपको यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, की थिएटर में रिलीज़ होने के 56 दिनों के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया जायेगा। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
Fighter Movie Box Office Collection
फाइटर फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस 221 करोड़ रूपये का आकड़ा पार कर लिया है, फाइटर फिल्म आने वाले बाकि दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पर्दशन करते नजर आएगी। इस फिल्म में हमे जबरदस्त एक्शन सीन्स और बढ़िया गाने देखने को मिलते है। इस फिल्म को बनाने में 250 करोड़ का खर्चा आया है, फाइटर फिल्म की शूटिंग भारत के बड़े बड़े शहरो में हुई है। और आपको इस फिल्म में फाइटर जेट्स के बीच जबरदस्त डॉग फाइट देखने को मिलती है, इस फिल्म का VFX भी काफी शानदार है।
Fighter Movie Review
फाइटर एक देशभक्ति से भरपूर हाई फ्लाइंग एक्शन फिल्म है, इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। यह फिल्म भारतीय वायु सेना के ऊपर बनी है, जो अपने देश की रक्षा के लिए हवाई युद्ध लड़ते है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन दिखाया है। लोगो ने दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की एक्टिंग की काफी तारीफ की है।
इस फिल्म में हमें बढ़िया संगीत सुनने को मिलता है, साथ ही हमें जबरदस्त हाई-ओक्टेन एक्शन देखने को मिलता है। इस फिल्म के विसुअल को काफी अच्छे ढंग से दिखाया गया है। इस फिल्म को 5 में से 4 की रेटिंग मिली है, अगर आप देश भक्ति और एक्शन से भरपूर मूवी देखने चाहते है, तो यह फिल्म आपके लिए ही है।
यह भी पढ़े: Salaar OTT Release Date: क्या प्रभास की सालार नेटफ्लिक्स पर आते ही धमाल मचाएगी? जानिये पूरी खबर