Guntur Kaaram OTT Release: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू पहले ही अपनी फिल्म गुंटूर कारम से थिएटर में धूम मचा चुके है. और अब इनकी फिल्म गुंटूर कारम जल्द ही हमें ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है. इस फिल्म को 12 जनवरी 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था. महेश बाबू की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है।
Table of Contents
Guntur Kaaram OTT Release
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम को जल्द ही आप अपने घर में देख पाएंगे, महेश बाबू ने साल के शुरुआत में ही अपनी फिल्म को रिलीज़ करके अपने चाहने वालो को नए साल का गिफ्ट दे दिया है. इस फिल्म ने सिनेमा घरो में काफी धमाल मचाया है. और अब इस फिल्म की ओटीटी डेट भी सामने आ गयी है।
इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखे गुंटूर कारम
महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टारों की सूची में आते है. हाल ही में इनकी फिल्म गुंटूर कारम पिछले महीने थिएटर में रिलीज़ हुई थी. जो लोग इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए उनके लिए एक खुशखबरी की बात है. की ये फिल्म 9 फरवरी को OTT पर रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए है. और आप ये फिल्म उनके प्लेटफार्म पर देख सकते हो. इस फिल्म को पांच भाषाओ में रिलीज़ किया जायेगा।
Guntur Kaaram Star Cast Fees
महेश बाबू साउथ के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स की सूची में आते है. इन्होने इस फिल्म को करने के लिए 45-50 करोड़ रूपये चार्ज किये है. महेश बाबू इस फिल्म में आपको लीड रोल में नजर आएंगे और साथ ही आपको इनकी बढ़िया एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।
गुंटूर कारम फिल्म में दो एक्ट्रेस लीड रोल में है. इस फिल्म को करने के लिए अभिनेत्री श्रीलीला ने 4 करोड़ रूपये चार्ज किये है. और दूसरी फीमेल एक्ट्रेस मिनाक्षी चौधरी ने 2 करोड़ की मोटी फीस वसूली है।
इस फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट की बात की जाये तो इसमें जगपति बाबू जिन्होंने 1.5 करोड़, प्रकाश राज 1 करोड़, ब्रह्मानंदम 1 करोड़, रम्य कृष्णा 50 लाख, और जयराम 60 लाख रुपये चार्ज किये है।
Guntur Kaaram Budget
गुंटूर कारम फिल्म एक बिग बजट फिल्म है. इस फिल्म को बनाने में लगभग 200 करोड़ का खर्चा आया है. इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, विशाखापत्तनम जैसे भारत के अलग शहरो में हुई है. इस फिल्म के प्रोडक्शन में 150 करोड़, मार्केटिंग में 30 करोड़ और डिस्ट्रीब्यूशन में 20 करोड़ का खर्चा आया है. इस फिल्म में आपको शानदार एक्टिंग के साथ जबरदस्त फाइटिंग सीन्स भी देखने को मिलेंगे।
Guntur Kaaram Box Office Collection
गुंटूर कारम फिल्म को 12 जनवरी 2024 को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नडा भाषा में सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया. इस फिल्म को डायरेक्ट त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है. इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 46 करोड़ की ओपनिंग ली थी. गुंटूर कारम फिल्म ने 3 दिनों के अंदर ही भारत में 108 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते ही भारत में 150 करोड़ की कमाई कर ली थी।
इस फिल्म ने विदेशी मार्किट में पहले दिन 21 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग ली थी. इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में विदेशो में 50 करोड़ की मोटी कमाई कर ली थी।
दिन | भारत | विदेश | दुनिया भर में |
---|---|---|---|
1 | ₹46 करोड़ | ₹21 करोड़ | ₹67 करोड़ |
2 | ₹38 करोड़ | ₹18 करोड़ | ₹56 करोड़ |
3 | ₹32 करोड़ | ₹15 करोड़ | ₹47 करोड़ |
4 | ₹28 करोड़ | ₹12 करोड़ | ₹40 करोड़ |
5 | ₹24 करोड़ | ₹10 करोड़ | ₹34 करोड़ |
6 | ₹20 करोड़ | ₹8 करोड़ | ₹28 करोड़ |
7 | ₹16 करोड़ | ₹6 करोड़ | ₹22 करोड़ |
यह भी पढ़े: The Kerala Story OTT Release: इस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म