Site icon Sannata News

Royal Enfield Classic 350 के 2024 वेरिएंट ने मचाया भारतीय मार्किट में तहलका, जानिए जबरदस्त फीचर और कीमत

Royal Enfield Classic 350 के 2024 वेरिएंट ने मचाया भारतीय मार्किट में तहलका, जानिए जबरदस्त फीचर और कीमत

Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड बाइक भारतीय बाजार की सबसे फेमस बाइक्स में से एक है. इस बाइक को भारत के लोग बहुत पसंद करते है. इस बाइक के भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट और 15 शानदार कलर ऑप्शन मौजूद है. रॉयल एनफील्ड बाइक के लुक की वजह से भारतीय लड़के इस बाइक को बहुत पसंद करते है. हर भारतीय लड़के का सपना होता है, की एक दिन वो इस बाइक को खरीद के इसको चलाये। अगर आप इस बाइक को 2024 के नए साल में लेने की सोच रहे है, तो यह एक अच्छा समय इस बाइक को लेने के लिए, इस बाइक से जुडी सारी डिटेल्स आपको नीचे दी गयी है।

Royal Enfield Classic 350 Features

इस बाइक के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए है, इस बाइक में आपको पावरफुल इंजन, नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है. इस बाइक अपने शानदार डिज़ाइन और स्टाइल के लिए जानी जाती है. बाइक में आपकी सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा जाता है. बाइक के फ्रंट में 300 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 270 मिमी डिस्क ब्रेक लगे हुए है. यह धाकड़ बाइक भारतीय कंस्यूमर को ध्यान में रख कर ही बनाई गयी है।

FeatureSpecification
Engine Displacement349.34 cc
Max Power20.2 bhp @ 6,100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4,000 rpm
Transmission5-speed manual
Fuel SystemFuel injection
FrameTwin downtube spine frame
Front SuspensionTelescopic, 41mm forks, 130mm travel
Rear SuspensionTwin tube emulsion shock absorbers with 6-step adjustable preload
Front BrakesSingle disc, 300mm diameter
Rear BrakesSingle disc, 270mm diameter
Wheelbase1390 mm
Seat Height805 mm
Ground Clearance170 mm
Fuel Tank Capacity13 liters
Instrument ClusterDigital
TiresTubeless
WheelsSpoke
StartKick start and electric start

Royal Enfield Classic 350 Engine

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक एक पावरफुल इंजन के साथ आती है. बाइक में आपको 349.34 सीसी का फोर स्ट्रोक का एयर ऑयल कूल्ड इंजन के साथ स्पार्क सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक में आपको 13 लीटर की टंकी दी जाती है और इसमें आपको 41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है. यह बाइक माइलेज के अनुसार भी खरीदने का एक अच्छा विकल्फ है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक उन लोगो के लिए एक अच्छी चॉइस है, जो रिलैक्स्ड और एन्जॉयबल राइड का आनंद उठाना चाहते है. इन्ही खूबियों की वजह से इस बाइक को भारत में बहुत पसंद किया जाता है।

Royal Enfield Classic 350 On Road Price

रॉयल एनफील्ड बाइक का भारत में बहुत क्रेज है. लड़के इस बाइक को लेने के लिए हमेशा ही तयार रहते है. इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात की जाये तो इसके पहली वेरिएंट की कीमत 2,27,255 लाख रूपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 2,30,673 लाख रूपये और इसके हाई वेरिएंट की कीमत 2,63,218 लाख रूपये है. बाइक की कीमत आपके शहर के हिसाब से थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है. रॉयल एनफील्ड बाइक के भारत में 6 वैरिएंट और 15 कलर ऑप्शन मौजूद है।

Royal Enfield Classic 350 Rivals

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भारत में काफी डिमांड में रहती है. यह बाइक अपने लुक्स और एक बढ़िया प्राइस रेंज में आने की वजह से चर्चाओं में रहती है. इस बाइक के कॉम्पिटिटर्स की बात की जाये तो इसमें Benelli Imperiale 400, Jawa Forty Two और Royal Enfield Bullet 350 बाइक्स का नाम आता है.

यह भी पढ़े: Realme 12 Pro 5G Launch in India: एक और जबरदस्त स्मार्टफोन आया भारतीय मार्किट में जानिए कीमत, फीचर्स

Exit mobile version