Site icon Sannata News

Fighter Movie Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग ने जीता सभी का दिल

Fighter Movie Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग ने जीता सभी का दिल

Fighter Movie Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर मूवी सिनेमा घरो में रिलीज़ हो गयी है। और लोगो को ये फिल्म काफी पसंद भी आ रही है, इस फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग ली है, फिल्म ने पहले दिन 22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। ये फिल्म शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा कलेक्शन कर सकती है। क्योंकि उस दिन गणतंत्र दिवस की छूटी है, और लोग इस फिल्म को उस दिन देखना पसंद करेंगे।

Fighter Movie Star Cast

NameRole
Deepika PadukoneSquadron Leader Minal ‘Minni’ Rathore
Hrithik RoshanSquadron Leader Shamsher ‘Patty’ Pathania
Anil KapoorGroup Captain Rakesh Jai ‘Rocky’ Singh
Karan Singh GroverSquadron Leader Sartaj ‘Taj’ Gill
Akshay OberoiSquadron Leader Basheer ‘Bash’ Khan
Sanjeeda SheikhTaj’s wife
Talat AzizPatty’s father
Sanjeev JaiswalMajeed Khan

फाइटर एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में आपको ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, कारन ग्रोवर मुख्या भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा में रिलीज़ हुई थी।

दीपिका पादुकोण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी अभिनेत्री है, इनकी पिछले साल आयी दो फिल्म जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इस फिल्म में ये स्क्वाड्रन लीडर मिनल राठौड़ का रोल कर रही है, और इन्हे प्यार से मिनी कहा जाता है, फिल्म में ये पैटी के साथ मिलकर देश के दुश्मनो के खिलाफ लड़ती है।

Fighter Movie Story

फिल्म शमशेर पठानिया (ऋतिक रोशन) के ऊपर बनाई गयी है, इसमें ये भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू पायलट है, शमशेर बचपन से ही अपनी देश की सेवा करने के सपने देखता था। और कड़ी मेहनत के बाद वो अपना सपना पूरा करता है, एक दिन भारत पर एक आतंकवादी हमला होता है। इसके बाद शमशेर को एक बेहद खतरनाक मिशन दिया गया जिसमे उसकी जान भी जा सकती है।

इस मिशन में शमशेर को पाकिस्तान में एक आतंकवादी ठिकाने में बमबारी करनी होती है, मिशन के दौरान शमशेर को पता चला की उसके बचपन के दोस्त रणवीर सिंह (करण ग्रोवर) ने आतंकवादियों से हाथ मिला लिया है। अब उसे देश और दोस्त में से एक को चुनना होगा। इस फिल्म में हमें भारतीय वायु सेना की बहादुरी और सेक्रिफाइज दिखाए गए है, फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन सीन्स और शानदार म्यूजिक देखने को मिलेगा।

Fighter Movie Review

फाइटर एक देशभक्ति से भरपूर हाई फ्लाइंग एक्शन फिल्म है, इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। यह फिल्म भारतीय वायु सेना के ऊपर बनी है, जो अपने देश की रक्षा के लिए हवाई युद्ध लड़ते है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन दिखाया है। लोगो ने दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की एक्टिंग की काफी तारीफ की है।

इस फिल्म में हमें बढ़िया संगीत सुनने को मिलता है, साथ ही हमें जबरदस्त हाई-ओक्टेन एक्शन देखने को मिलता है। इस फिल्म के विसुअल को काफी अच्छे ढंग से दिखाया गया है। इस फिल्म को 5 में से 4 की रेटिंग मिली है, अगर आप देश भक्ति और एक्शन से भरपूर मूवी देखने चाहते है, तो यह फिल्म आपके लिए ही है।

Fighter Movie Budget

फाइटर एक बिग बजट मूवी है, इस फिल्म को बनाने में 250 करोड़ का खर्चा आया है। इस फिल्म में आपको फाइटर जेट के बीच डॉग फाइट देखने को मिलेगी और आपको बढ़िया एक्शन सीन्स दिखाई देंगे।

Fighter Movie Trailer

इस फिल्म का ट्रेलर काफी बढ़िया था। और इस फिल्म के ट्रेलर को 57+ मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने देखा है।

यह भी पढ़े: Fighter Movie Star Cast Fees, Budget, Release Date: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने ली इतनी फीस

Exit mobile version