Sonu Sharma Biography In Hindi: जानिए सोनू शर्मा के स्कूटर से लेकर मर्सडीज एस क्लास तक का सफर

Sonu Sharma Biography In Hindi: सोनू शर्मा एक प्रसिद्ध मोटीवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच हैं। ये 23-24 साल से नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं। इन्होंने अपना पूरा करियर नेटवर्क मार्केटिंग मे बदला है। सोनू शर्मा एक काफी गरीब परिवार से आते थे लेकिन इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग मे मेहनत कर अपनी जिंदगी बदल दी और आज लोगों को इंस्पायर करते है, उनको मोटीवेट करते हैं।

Sonu Sharma Early Life

सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर 1981 को हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक मध्यवर्गीय ब्राम्हण परिवार मे हुआ था। इन्होंने अपनी शुरुआती पढाई दयानन्द पब्लिक स्कूल से की और इसके बाद एकाउंट्स से ग्रेजुएशन DAV कॉलेज चंडीगढ़ से किया। घर मे पैसों की कमी होने के कारण इनकी पढाई मे भी कई बार दिक्कत आई और सोनू शर्मा जी को घर मे अक्सर पैसों की कमी के कारण लडाई देखने को मिलती थी, जिससे इनको समझ मे आने लगा था की जिंदगी मे पैसा कमाना बहुत जरूरी है।

Sonu Sharma Biography In Hindi: जानिए सोनू शर्मा के स्कूटर से लेकर मर्सडीज एस क्लास तक का सफर

तब इन्होंने अपनी एकाउंट्स की पढाई पूरी कर लड़को को कोचिंग पढ़ाना शुरू कर दिया। जब इन्होंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर अपने ग्रेजुएशन की डिग्री अपने पिता को दी तब इनके पिता ने भी उसके बदले 3 लाख के लोन का पेपर इनके हाथ पे शौपा तभी इनको समझ आ गया की जिंदगी इतनी आसान रहने वाली नहीं है और इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अपनी और अपने परिवार की जिंदगी बदल दी। शुरुआत के दिनों मे इनको पैसों की कमी की वजह से बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

Sonu Sharma Education

मोटीवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने अपने 12वीं तक की पढाई दयानन्द पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से किया और इसके बाद इन्होंने अपना ग्रेजुेएशन एकाउंट्स से DAV कॉलेज चंडीगढ़ से बी.काम किया। घर मे पैसों की कमी के कारण इनकी पढाई मे काफी समस्या आती थी।

Sonu Sharma Career

सोनू शर्मा एक विख्यात मोटीवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच हैं। इनका जन्म फरीदाबाद के एक मध्यम वर्गीय ब्राम्हण परिवार मे हुआ था। इनके घर मे शुरू से पैसों की बहुत दिक्कत रहती थी। इन्होंने अपने घर मे पैसों को लेकर झगडा करते घर वालों को देखते रहते थे तब इनके दिमाक मे हमेशा पैसा कमाना और अमीर आदमी बनना यही दिमाक मे चलता रहता था।

ये बचपन से ही कोन्फिडेंट थे की मै अमीर आदमी बनूँगा, की मै पैसे वाला आदमी बनूँगा क्युकी इन्होंने अपने एक वीडियो मे बताया था की इनके पिता के कोई दोस्त आये थे इनके घर पे जो लोगों के भविष्य के बारे मे बताते थे, तब उन्होंने ही सोनू शर्मा को देखा और बोला की ये लडका या बहुत बड़ा करेगा और बहुत अमीर आदमी बनेगा और या तो फिर ये बिलकुल ही बरबाद हो जायेगा, कुछ भी नहीं कर पायेगा तब सोनू शर्मा ने कोन्फिडेंट होकर बोल की बरबाद होगा तेरा बाप हम तो कमाल करेंगे तब इनके पिता ने इनको डांटते हुए खदेड़ लिया।

Sonu Sharma Biography In Hindi

और ये बात तब की है जब सोनू शर्मा का बचपना था यानी की वो बचपन से ही कोन्फिडेंट थे अपने आप को लेकर। इसके बाद इन्होंने अपना ग्रेजुएसन समाप्त कर लोगों को कोचिंग देना शुरू कर दिया ताकि कुछ पैसा कमा सके और घर मे घर वालों की मदद कर सके क्युकी एक समय ऐसा भी था जब इनका घर गरवी रखा हुआ था तो इनको तय था की मुझे पैसा कमाने है।

तब ये कोचिंग पढ़ाने लगे और कोचिंग से ही अच्छा पैसा कमा लेते थे। लेकिन उतने मे ये संतुष्ट नहीं थे इनको और ज्यादा पैसा कमाना था लेकिन इनके पास कोई प्लेटफॉर्म नहीं था। उसी समय इनको किसी ने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे मे बताया तब इनको लगा की सायद यहाँ से कुछ पैसा कमा सकू तब इन्होंने अपने कोचिंग पढ़ाने के साथ-साथ नेटवर्क मार्केटिंग करना शुरू कर दिया और नेटवर्क मार्केटिंग मे खूब मेहनत किया। इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग 14 सेप्टेंबर 2005 को जॉइन किया था Naswiz Retail कंपनी मे और 16 दिन मे कड़ी मेहनत कर इनकी जो इनकम थी वो 26000 थी।

Sonu Sharma Biography In Hindi

इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग मे जॉइन होने के 2 महीने बाद ही अपना कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद कर दिया और अपने आप को पूरा नेटवर्क मार्केटिंग मे झोक कर दिन-रात मेहनत किया और देखते ही देखते ये 5 से 6 महीने मे नहीने के 3 से 4 लाख रुपए कमाने लगे। और कुछ टीम बाद इनकी महीने की इनकम नेटवर्क मार्केटिंग से 15 से 20 लाख का महीना हो गई और ये Naswiz Retail कंपनी मे सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले व्यक्ति बन गए।

इसके बाद इनके एक जान पहचान वाले व्यक्ति ने इनसे कहा की मेरी एक कंपनी है उसमे कंपनी के लोगों को मोटीवेट करना है क्युकी ये बोलने मे बहुत अच्छे थे और उस व्यक्ति ने बोल की आपको कंपनी के लोगों को मोटीवेट करना है उसके हम आपको पैसे देंगे तब ये तुरंत तैयार हो गए और उनकी कंपनी मे जाकर उनकी कंपनी के लोगों को मोटीवेट लिया और उन्होंने इनको दोबारा बुलाया और पैसे दिये।

ऐसे ही धीरे-धीरे इनकी कॉर्पोरेट की जर्नी शुरू हुई और ये कार्पोरेट ट्रेनर बन गए। इसके बाद इन्होंने 2019 मे एक बहुत बड़ा फैसला लिया और वो फैसला था उस कंपनी को छोड़ने का जिस कंपनी ने इनको इस मुकाम तक पहुचाया था। और इन्होंने 14 सेप्टेंबर 2019 को Naswiz retail छोड़ Vestige Markting Pvt Ltd कंपनी जोइन किया। जब इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग बदली तब पूरे नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री मे हलचल मच गई।सब लोग बोलने लगे की जो कंपनी बदलने वालों को मंकी लीडर बोलते थे

आज वो खुद कंपनी बदल रहे हैं। क्योंकि सोनू शर्मा कंपनी बदलने वालों को मंकी लीडर बोलते थे। लेकिन अभी वो एक अच्छी और लग्जरी जिंदगी बिता रहे है अपने परिवार के साथ। अभी वो वेस्टीज कंपनी मे काम कर रहें है और कॉर्पोरेट ट्रेनिंग देते है जिसमे ये कुछ घण्टे का लाखों रुपए चार्ज करते हैं।

Sonu Sharma Personal Life

सोनू शर्मा के पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो इनकी माता जी है और इनके पिता जी अब इस दुनिया मे नहीं रहे। 2020 मे कोरोना वायरस के समय लॉकडाउन मे कोरोना वायरस मे संक्रमित होने के कारण मौत हो गई थी। उस समय सोनू शर्मा का पूरा घर कोरोना वायरस से संक्रमित था। ऐसे समय मे इनको बहुत परेशानी हुई।

Sonu Sharma Biography In Hindi

जब सोनू शर्मा के पिता की मौत हुई थी तब इनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित थी और होस्पिटल मे भर्ती थी। ऐसे मे ये समय सोनू शर्मा मे के लिए बहुत कष्टकरी था। सोनू शर्मा अपने पिता की मौत के बाद टूट से गाए थे। सोनू शर्मा ने एक बार अपने पिता की याद मे दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम सभी के सामने रोने लगे थे। और इनकी पत्नी का नाम स्वाति शर्मा है। जो एक हाउस वाइफ है। इनकी शादी 30 अप्रैल 2006 मे हुई थी और ये शादी से पहले कई साल रिलेशनशिप मे थे। सोनू शर्मा की दो बेटियां है।

Sonu Sharma Achivement

अगर बात की जाए सोनू शर्मा के अचीवमेंट के बारे मे तो इनके यूट्यूब मे 1 करोड़ 14 लाख सब्सक्राइबर है। और कार की बात की जाए तो इनके पास मर्सिडीज एस क्लास और मर्सिडीज ई क्लास और वैगनआर भी है। सोनू शर्मा की नेटवर्थ की बात की जाए तो इनकी नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर है। इनके इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन फॉलोवर हैं।

इस पोस्ट को भी पढ़े: Manoj Dey Biography: जानिए मनोज दे की झोपडी से लेकर एक सक्सेसफुल यूटूबर बनाने तक की कहानी

3 thoughts on “Sonu Sharma Biography In Hindi: जानिए सोनू शर्मा के स्कूटर से लेकर मर्सडीज एस क्लास तक का सफर”

Leave a Comment