Poco X6 Pro Launch in India: Price, Features, Discounts जानिए पूरी खबर

Poco X6 Pro Launch in India: पोको ने अपनी X6 सीरीज को लांच कर दिया है, लोग बहुत लम्बे समय से इस सीरीज के इंतज़ार में बैठे थे। पर अब उनका ये इंतज़ार खत्म हो गया है, इस स्मार्टफोन में आपको हाई परफॉरमेंस देखने को मिलती है। जिनको गेमिंग का शोक है, उनके लिए ये स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्फ है। इस स्मार्टफोन में ऐसे बहुत सारे फीचर्स है, जो जनरल यूज़ के लिए काफी अच्छे है।

Poco X6 Pro फ़ोन की प्री बुकिंग 11 जनवरी रात 8 बजे से शुरू हो गयी है, इसकी पहली सेल की तारीख 16 जनवरी राखी गयी है। इस स्मार्टफोन में यलो, रेसिंग ग्रे और ब्लैक कलर उपलब्ध है, आपको इस फ़ोन को लेने में एक अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप ICICI बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है, इस फ़ोन को लेने के लिए तो आपको 2000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया गया है।

Poco X6 Pro Price in India

Poco X6 Pro का प्राइस इसके वैरिएंट के ऊपर डिपेंड करता है, इसका जो पहला वैरिएंट है, उसका प्राइस 24,999 रूपये रखा गया है, जिसमे आपको 8 GB Ram के साथ 256 GB का स्टोरेज मिलता है। इसके दूसरे वैरिएंट की बात की जाये तो वो आपको 26,999 रूपये का पड़ेगा, इसमें आपको 12 GB Ram के साथ 512 GB का स्टोरेज मिलता है। इस प्राइस रेंज में ये स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्फ है।

Poco X6 Pro Specifications

Poco X6 Pro में आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है, इस स्मार्टफोन में आपको अच्छा Processor, camera, storage दिया गया है, इस फ़ोन की डिटेल्ड इनफार्मेशन नीचे बने टेबल में दी गयी है।

FeatureSpecification
PerformanceMediaTek Dimensity 8300 Ultra Octa-core (3.35 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Tri-core + 2.2 GHz, Quad-core)
8 GB RAM
Display6.67 inches (16.94 cm); AMOLED
1220×2712 px (446 PPI)
120 Hz Refresh Rate
Gorilla Glass 5 Protection
Bezel-less with punch-hole display
Rear CameraTriple Camera Setup
64 MP (upto 10x Digital Zoom) Wide Angle Primary Camera
8 MP Ultra-Wide Angle Camera
2 MP Macro Camera
LED Flash
4k @30fps Video Recording
Front Camera16 MP Wide Angle Lens
Full HD @30 fps Video Recording
Battery5000 mAh
67W Turbo Charging; USB Type-C port
GeneralSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G Supported in India
256 GB internal storage, Non-Expandable
Dust Resistant, Water Resistant

Poco X6 Pro Processor

Poco X6 Pro में आपको मीडियाटेक के डाइमेंशन 8300-अल्ट्रा का जबरदस्त प्रोसेसर मिलता है, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Poco X6 Pro Battery & Charger

Poco X6 Pro स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh बैटरी के साथ 67W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, इस फ़ोन को चार्ज होने में लगभग 45-50 मिनट का समय लगता है।

Poco X6 Pro Camera

Poco X6 Pro में आपको ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, इस स्मार्टफोन में आपको 64 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। जिन लोगो को फोटो खींचाना पसंद है, उनके लिए ये फ़ोन एक अच्छी चॉइस है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात की जाये तो आपको 16 MP का वाइड एंगल लेंस के साथ मिल रहा है, इसमें आप फुल HD 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।

Poco X6 Pro Launch in India: Price, Features, Discounts जानिए पूरी खबर

Poco X6 Pro Competitors

वैसे तो इस स्मार्टफोन के काफी सारे कॉम्पिटिटर्स है, पर अगर डायरेक्ट कॉम्पिटिटर की बात की जाये तो इसमें सबसे पहला नाम आता है। Redmi Note 13 Pro 5G, इस फ़ोन में भी आपको यही डीमेंसिटी 8300 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। इसका कैमरा भी काफी अच्छा है, पर इसकी परफॉरमेंस Poco X6 Pro से थोड़ी कम बताई गयी है।

Also Read: Redmi Note 13 Pro Plus 5G Smartphone Launch in India: भारतीय बाज़ार में लांच हुआ रेडमी का एक और जबरदस्त स्मार्टफोन

Leave a Comment