Site icon Sannata News

Poonam Pandey Death News: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से तोड़ा दम

Poonam Pandey Death News: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से तोड़ा दम

Poonam Pandey Death News: पूनम पांडे ने 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. पूनम पांडे का निधन सर्वाइकल कैंसर होने के कारण हुआ है. एक्ट्रेस की मौत की जानकारी इनके सोशल मीडिया हैंडल से पता चली है. इनकी पीआर टीम ने पोस्ट करके फैंस के साथ ये बात साझा करी. पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस अवतार और कंट्रोवर्सी के लिए जानी जाती थी. आखिरी बार इन्होने कंगना रौनात के शो लॉकअप में काम किया था.

कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की इनकी डेड बॉडी उनके घर कानपूर पहुंच चुकी है. हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं है. की इनका अंतिम संस्कार कानपूर में होगा.

Poonam Pandey Kon Hai

पूनम पांडे एक भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस है. इनका जन्म 11 मार्च 1991 में कानपूर में हुआ था. इन्होने अपने करियर की शुरुवात मॉडलिंग से की थी.

CategoryValue
नामपूनम पांडे
आयु32 (मृत्यु के समय)
जन्मस्थानकानपुर, भारत
ऊंचाई5 फीट 4 इंच (1.63 मीटर)
फ़िल्मेंनशा (2013), हेट स्टोरी 3 (2015), कुछ कुछ लोचा है (2019), द बॉडी (2019), पासवर्ड (2019)
मॉडलिंग करियरग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगामॉडल कॉन्टेस्ट फाइनलिस्ट, किंगफिशर कैलेंडर मॉडल
इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स1.9 मिलियन (2 फरवरी, 2024 तक)
ट्विटर फ़ॉलोअर्स512.7 हज़ार (2 फरवरी, 2024 तक)

पूनम पांडे एक भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल है. ये अपनी एक्टिंग और कॉन्ट्रोवर्सी दोनों के लिए ही फेमस है. पूनम पांडे ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुवात 2013 में ‘नशा’ फिल्म के साथ की थी. यह इनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म थी. यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के साथ साथ अपने फैंस के साथ तस्वीरें साझा करती थी.

Poonam Pandey Controversy

पूनम पांडे की कंट्रोवर्सी की बात करे तो इन्होने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान कहा था. की अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाता है. तो वो अपने कपडे उतार देंगी. टीम इंडिया यह वर्ल्ड कप जीत भी गयी, पर पूनम ने अपना वादा इसलिए पूरा नहीं किया क्यूंकि इन्होने कहा की जनता की नाराजगी और BCCI से अनुमति न मिलने की वजह से वो ये काम नहीं कर सकती.

पूनम पांडे ने 2012 में अपना बाथरूम वाला डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था. जिस वजह से पुलिस ने इनको अश्लीलता फैलाना के लिए अपराध में गिरफ्तार कर लिया था. 2013 में पूनम को फिर से जेल का सामना करना पड़ा था. क्यूंकि इन्होने सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर दी थी.

Poonam Pandey Marriage

पूनम पांडेय और उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे ने 1 सितंबर 2020 में एक दूसरे से शादी की थी. कोरोना वायरस महामारी होने की वजह से इन्होने इस शादी को निजी रखना पड़ा था. इन दोनों की शादी में इनके करीबी दोस्त और घर वाले आये थे. इनकी शादी को अभी 10 दिन ही हुए थे. की पूनम ने सैम के ऊपर शराब पीकर मारने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस सैम को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गयी थी.

पूनम पांडेय जब लॉकअप शो में थी तो उन्होंने बताया की उनका पति उनके सर पर मरता था. जिस वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था और वह करीब एक साल तक हॉस्पिटल में एडमिट थी.

पूनम की मौत को लोगो ने लिया मजाक में

कुछ लोगो को अभी भी यह बात मजाक लग रही है. उनके इंस्टाग्राम के पोस्ट के नीचे लोग लिख रहे है, की ये सब मजाक है, लोग यह भी लिख रहे की पूनम का अकाउंट हैक हो गया है. इस खबर को सुनकर उनके फैंस सदमे में है. उन्हें अभी तक विस्वास नहीं है की पूनम अब उनके बीच नहीं रही.

यह भी पढ़े: Salaar OTT Release Date: क्या प्रभास की सालार नेटफ्लिक्स पर आते ही धमाल मचाएगी? जानिये पूरी खबर

Exit mobile version