Site icon Sannata News

IND Vs AFG 3rd T20: भारत के पास अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका जानिए पूरी खबर

IND Vs AFG 3rd T20

IND Vs AFG 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला T20 के तीनों मैचों का आखरी मुकाबला आज 17 जनवरी 2024 को बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेला जायेगा। अपने भारत की टीम फिलहाल शुरुआती दो मैचों को जीत कर सिरीज पर कब्जा जमा चुकी है। और अब अपनी भारतीय टीम के पास तीसरा T20 मैच को जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है।

भारतीय टीम के पास पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

अपनी भारतीय टीम दरअसल द्विपक्षीय टीम को T20 सीरीज मे सबसे ज्यादा बार सीरीज क्लीव स्वीप करने के मामले मे पाकिस्तान टीम के बराबर है और भारतीय टीम पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने मे बस एक कदम दूर है। भारतीय टीम ने अब तक अफगानिस्तान को 8 T20 सीरीज मे क्लीव स्वीप कर जीत हासिल की है। ऐसे मे अगर भारत Vs अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले T20 के तीसरे मैच मे भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो वह इस फर्मेट में 9वीं बार क्लीव स्वीप से जीत कर पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

रोहित शर्मा पर रहेंगी सबकी निगाहें

रोहित शर्मा पिछले कुछ टी-20 मैचो में अपने परफॉर्मेंस से जूझ रहे हैं। इस मैच में बडे रन बनकर अपनी खोई हुई फ़ाम को वापस लाना चाहेंगे इस सीरीज में अब तक रोहित के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला है पहले मैच में दुर्भाग्या से रोहित रन आउट हो गए या दूसरे मैच की बात की जाए तो उसमें ये पहली बॉल पे शॉर्ट मारने के चक्कर में 0 रन पर आउट हो गए

IND Vs AFG 3rd T20

विराट कोहली की निगाहें रिकॉर्ड बनाने में

भारतीय टीम के पूर्ण कप्तान विराट कोहली की निगाहें अफगानिस्तान के खिलाफ T20 मैच के तीसरे और आखरी सीरीज मे बड़े रिकॉर्ड बनाने मे हैं। विराट कोहली ने लम्बे समय के बाद T20 मे वापसी की है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे T20 मैच मे इन्होंने शानदार वापसी कर 29 रन की पारी खेली। इस मैच मे भारतीय टीम ने शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

IND Vs AFG 3rd T20

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को विराट कोहली का दूसरा घर भी कहा जाता है क्योकि इस स्टेडियम से इन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कई कीर्तिमान बनाये हैं। विराट कोहली एक और बड़े रिकॉर्ड से बस 6 रन दूर हैं। जिस रिकॉर्ड के आस पास भी कोई भारतीय बल्लेबाज नही है वो है T20 मे 12000 रन बनाने का। फिलहाल वह T20 मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाडी हैं , उनसे आगे वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल (14562) इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (12993) और कैरेबियाई कायरन पोलार्ड (12430) हैं।

इसके अलावा विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है वो है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे T20 इंटरनेशनल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका वह अपने आरसीबी टीम के ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ने में बस 24 रन दूर हैं । ऑस्ट्रेलियाई मैक्सी केवल दो मैच में 139 रन के साथ स्कोरिंग चार्ट में सबसे आगे है, जिसमें एक शतक भी शामिल है। विराट के नाम अभी तक पांच मैचों में 116 रन हैं, जिसमें एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा(C), यशस्वी जैस्वाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सेमसन (wk), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

रहमानुल्लाह गुरबाज(wk), इब्राहिम जादरान(C), गुलबदीन नायब, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, मुजीब-उर-रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक़, फज़ल फ़ारूक़ी

IND Vs AFG 3rd T20 Match Details

Match DetailInformation
MatchIndia vs. Afghanistan, 3rd T20I
Date & TimeJanuary 17, 2024 at 7:00 PM
VenueM. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, India
TV ChannelSports 18 Network

Also Read: विराट कोहली नेटवर्थ, करियर, उम्र, लाइफ स्टाइल: जानिए विराट कोहली से जुडी दिलचस्प बाते

Exit mobile version