Guntur Kaaram Box Office Collection, Cast Review, Budget: महेश बाबू की इस फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड, जानिये पूरी खबर

आपको हमारे इस लेख में Guntur Kaaram Box Office Collection, Cast, Review, Budget इन सब चीजों के बारे में जानने को मिलेगा। साउथ मूवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते एक्टर महेश बाबू ने लम्बे समय के बाद कमबैक किया है। नए साल मे इनकी मूवी ‘गुंटूर कारम’ आज 12 जनवरी को रिलीज हो चुकी है, अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हो, तो सन्नाटा न्यूज़ की इस रिपोर्ट मे रिव्यू पढ़ना ना भूलें।

विशेषज्ञविवरण
निर्देशकत्रिविक्रम श्रीनिवास
लेखकत्रिविक्रम श्रीनिवास
निर्माताएस. राधा कृष्ण
अभिनेतामहेश बाबू, श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, प्रकाश राज, जयराम, सुनील, मुरली शर्मा, और अन्य
छायांकनमनोज परमहंस, पीएस विनोद
संपादननवीन नूली
संगीतथमन एस
उत्पादन कंपनीहारिका और हसीन क्रिएशन्स
रिलीज़ की तारीख12 जनवरी 2024
कार्यकारी समय159 मिनट
देशभारत
भाषातेलुगू
बजट₹ 200 करोड़
रेटिंग2.5/5

Guntur Kaaram Review

12 जनवरी को कैप्टन मिलर, अयलान और हनुमान के साथ रिलीज हुई महेश बाबू की गुंटूर कारम का फैंस के बीच शुरू से ही क्रेज देखने को मिल रहा है। गुंटूर कारम मूवी ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा, कॉलेक्सन में काफी फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ा। सोशल मीडिया पर भी गुंटूर कारम का क्रेज देखने को मिल रहा है, हालांकि दर्शको का फिल्म को लेकर अलग राय नजर आ रही है।

Guntur Kaaram फिल्म को लेकर फैंस के बीच ऑनलाइन डिस्कशन शुरू हो गया है, इस फिल्म को लेकर कुछ फेन्स इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है। और कुछ का कहना है, ये एक एवरेज फिल्म है, इस फिल्म में आपको लीड रोल में महेश बाबू, श्रीलीला, मिनाक्षी चौधरी देखने को मिलेंगे। ये तीनो तेलुगु सिनेमा के बहुत बड़े स्टार है, सपोर्टिंग रोल की बात की जाये तो इसमें आपको रम्य कृष्णन, जयराम, प्रकाश राज, जगपति बाबू जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

Guntur Kaaram Box Office Collection, Cast Review, Budget: महेश बाबू की इस फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड, जानिये पूरी खबर

About Mahesh Babu

महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के बहुत बड़े सुपरस्टार है, ये एक्टर होने के साथ साथ प्रोडूसर, मीडिया पर्सनालिटी, फिलांथ्रोपिस्ट भी है। इनकी देश और विदेशों में एक बहुत बड़ी फैन फ़ॉलोइंह है, इन्होने अपने करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में कर दी थी। ये एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करते थे, और बड़े होकर फिल्मो में लीड रोल करने लगे, इनकी डेब्यू फिल्म का नाम “राजा कुमारुदु”है। इस फिल्म में ये लीड रोल में नजर आये थे, इनकी अगली आने वाली मूवी SS राजामौली के साथ है, लोगो को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।

Guntur Kaaram Actress Meenakshi Chaudary

मिनाक्षी चौधरी एक भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्री है, इनका जन्म 1 फरवरी 1997 को हुआ था। यह 2018 मे फेमिना मिस इंडिया और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की फर्स्ट रनर-अप रही हैं। इन्होंने 2021 मे फिल्म ‘इधुता वाहनामुलू निप्पुकादादु’ के साथ नायिका के रूप मे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री मे प्रवेश किया। और इनकी महेश बाबू के साथ लेटेस्ट मूवी ‘गुंटूर कारम’ बॉक्स ऑफिस मे धमाल मचा रही है।

Guntur Kaaram Box Office Collection

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 44.50 करोड़ की ओपनिंग ली है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म को दर्शको की तरफ से जबरदस्त सपोर्ट मिला है, लोगो ने इस फिल्म को देख कर महेश बाबू की जमकर तारीफ करी, अनुमान लगाया जा रहा है। की ये फिल्म शनिवार और रविवार को अच्छा कलेक्शन करेगी फैंस और क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को अच्छा बताया है।

Guntur Kaaram Movie Budget

इस फिल्म को बनाने में लगभग 200 करोड़ रूपये का खर्चा आया है। क्रिटिक्स ने इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यु दिए है, कुछ क्रिरिक्स ने फिल्म के एक्शन की तारीफ की और कुछ क्रिटिक्स ने बोला की स्टोरी का प्लाट प्रेडिक्टेबल है।

1 thought on “Guntur Kaaram Box Office Collection, Cast Review, Budget: महेश बाबू की इस फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड, जानिये पूरी खबर”

Leave a Comment