Site icon Sannata News

Elvish Yadav Viral Video: Elvish Yadav ने रेस्टोरेंट में एक आदमी को मारा थपड़, जानिए पूरी ख़बर

Elvish Yadav Viral Video: Elvish Yadav ने रेस्टोरेंट में एक आदमी को मारा थपड़, जानिए पूरी ख़बर

Elvish Yadav Viral Video: बिस बॉस ओटीटी विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विस यादव इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में इनका एक वीडियो वायरल हुआ है. जिनमे ये एक आदमी को रेस्टोरेंट में थपड मारते हुए नजर आये है. इन दिनों ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. एल्विस यादव ने बताया की ये आदमी इनको माँ बहन की गाली दे रहा था जिस वजह से गुस्से में एल्विस ने इस आदमी को थपड मार दिया।

Elvish Yadav Viral Video

एल्विस यादव को तो हम सभी लोग अच्छी तरह से जानते है. हाल ही में इनकी एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही है, जैसे की आप ऊपर वाली वीडियो में देख सकते हो की एल्विस एक आदमी को रेस्टोरेंट में थपड मरते हुए नजर आ रहे है. आप वीडियो में देख सकते हो की थपड मारने की बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो दुबारा उस इंसान को मारने जाते है. एल्विस यादव ने अपने व्लॉग में बताया की इस इंसान ने उन्हें माँ बहन की गाली दी जिस वजह से उन्होंने इसको थपड मार दिया। वीडियो में देखा जाये तो उनके दोस्त उन्हें लड़ाई करने से रोकते हुए नजर आये।

थपड मारने के बाद एल्विस ने क्या कहा?

एल्विस यादव का इस घटना के बाद कहना है. की उने इस बात का कोई दुख नहीं है. क्यूंकि वो अपनी माँ बहन की गाली किसी भी इंसान से नहीं सुनेंगे साथ ही उन्होने बोला फैंस मेरे साथ फोटोज खिचवाये मुझे कोई दिक्कत नहीं है. पर उनका मेरी फैमिली के ऊपर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगो का कहना है. की एल्विस ने किस आदमी को थपड मारा और ये कमेंट पूरे सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है. पर अभी तक उस इंसान के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है।

Big Boss OTT Winner Elvish Yadav: जानिए कौन है एल्विस यादव

CategoryDetails
Real NameSiddharth Yadav
Date of BirthSeptember 14, 1997
Age26 years old
Height5 feet 8 inches
NationalityIndian
YouTube ChannelsElvish Yadav: 15 million subscribers (main channel)
Elvish Yadav Vlogs: 7.7 million subscribers
Instagram3.5 million followers
ProfessionYouTuber, comedian, social media influencer
ContentHumorous and relatable videos, mainly revolving around everyday situations and characters
Popular SeriesSchool Ka Pyaar, Sakht Launda
Other VenturesBrand collaborations, sponsored posts, social activism
Net Worth40 Crores
Car CollectionPorsche 718 Boxster
Hyundai Verna sedan
Toyota Fortuner SUV

एल्विस यादव भारत के एक बड़े यूटूबर होने के साथ साथ सिंगर और स्ट्रीमर भी है. इनकी सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है, जिसे लोग एल्विस आर्मी ने नाम से जानते है. इन्होने बिस बॉस ओटीटी सीजन 2 का ख़िताब भी जीता है. लोगो ने इन्हे इस सीजन में काफी पसंद किया और साथ ही बहुत बड़े अंतर से इन्हे सीजन का विजेता बना दिया। इन्होने बिग बॉस के हाउस में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी. और बिग में इतिहास में कोई भी वाइल्ड कार्ड विनर नहीं बना था. पर इन्होने अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग और बढ़िया पर्दशन के दम पर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

एल्विस यादव हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहते है. यह अपने गुस्से और बेबाक तरीके से बोलने के लिए फेमस है. यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होने के साथ साथ रोज अपने चैनल पर एक व्लॉग डालते है. इनके अभी हाल ही में कुछ गाने आये है, जो लोगो ने काफी पसंद किये है।

यह भी पढ़े: Salaar OTT Release Date: क्या प्रभास की सालार नेटफ्लिक्स पर आते ही धमाल मचाएगी? जानिये पूरी खबर

Exit mobile version