Best Makeup Artist In Kotdwara: दोस्तों जैसे की आप सब जानते ही हो की लड़किया को मेकअप करना और करवाना कितना पसंद है. आज के टाइम पर बहुत सारे लोग इस इंडस्ट्री में घुसते जा रहे है. और हम देख सकते है की हमारे आस पास बहुत सारे लोग मेकअप पार्लर खोलकर अच्छी कमाई कर रहे है. आज इस पोस्ट में हम आपको कोटद्वार की टैलेंटेड और बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के बारे में बताएंगे कोटद्वार उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में पड़ता है.
Table of Contents
Best Makeup Artist In Kotdwara
कोटद्वार में वैसे तो बहुत सारे मेकअप आर्टिस्ट है. पर अगर हम बेस्ट की बात करे तो सिमरन नेगी कोटद्वार की बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट है. इनका मेकअप पार्लर में स्थित है. इन्होने कोटद्वार में बहुत सारी ब्राइड का मेकअप किया है और लड़कियों को इनका मेकअप बहुत पसंद है और हमेशा ही इनसे मेकअप करवाना पसंद करती है. सिमरन नेगी कोटद्वार में और कोटद्वार से बहार जाकर भी मेकअप करती है. उत्तराखंड के हर जिले से दुल्हन अपना मेकअप करवाने के लिए इनको बुलाती है. बहुत बार इनका अपॉइंटमेंट मिलना मुश्किल हो जाता है. क्यूंकि इनके पास एक ही दिन में बहुत सारी दुल्हन मेकअप करवाने आती है.
सिमरन नेगी के पास लोग बार बार आकर अपना मेकअप करवाना पसंद करते है. लोग इनकी फ्रेंडली नेचर की बहुत तारीफ करते है और वो खुद को इनसे अच्छे से कनेक्ट कर पाते है. इनका इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम simrannegiofficiall है. इनको इंस्टाग्राम पर 4500 से ज्यादा लोगो ने फॉलो किया है. सिमरन नेगी ने 22 साल की उम्र में ही अपने करियर को नई उचाईयो पर लेकर जा रही है. इन्होने अपने मेकअप की पढ़ाई और कोर्सेज दिल्ली से किया है. सिमरन ने अपनी ग्रेजुएशन कोटद्वार के श्री देव सुमन से किया है.
Simran Negi Entrepreneurship Journey
सिमरन नेगी ने अपने करियर की शुरुवात साल 2020 में की थी तब इनका मेकअप पार्लर नया नया खुला था और लोग भी कम आते थे पर इन्होने कभी भी हार नहीं मानी और हमेशा मेहनत और अपना अच्छे काम से लोगो को खुश करते रहे है. ऐसे धीरे धीरे लोग इनके काम को जानने लगे और ये कोटद्वार में पॉपुलर होने लगी आज के समय में ये कोटद्वार में बहुत फेमस है. और इन्हे लगभग सभी लोग जानते है. मिडिल क्लास फॅमिली से होने के बाद भी अपनी मेहनत से ये शादी के सीजन के महीनो में लगभग एक से डेड लाख रूपये की कमाई करती है.
Simran Negi Investment
सिमरन नेगी एक अच्छी मेकअप आर्टिस्ट होने के साथ साथ एक अच्छी इन्वेस्टर भी है. इन्होने बहुत सारे जगहों पर इन्वेस्ट किया हुआ है. इन्होने स्टॉक मार्किट में काफी पैसा लगाया हुआ है और इनकी और जगह भी इन्वेस्टमेंट है जैसे- क्रिप्टो करेंसी, गोल्ड आदि में इनका पैसा लगा हुआ है. आज के टाइम में हर किसी को इन्वेस्ट करना चाइये और ये लोगो के लिए जरुरी भी है. अगर वो फ्यूचर में खुद को एक वेल सेटल्ड लाइफ देना चाहते है तो उन्हें इन्वेस्टमेंट जरूर करनी चाहिए और सिमरन नेगी अच्छे से जानती है. की आज के टाइम में इन्वेस्टमेंट कितनी जरुरी है. ये बहुत सारी लड़कियों के लिए इंस्पीरेशन है, जो अपना खुद का बिज़नेस खोलना चाहती है.
Simran Negi Lifestyle
इनका लाइफस्टाइल काफी साधारण है पर इन्हे ट्रेवलिंग का बहुत शोक है. ये हर दो महीने के बाद कही ना कही घूमने चली जाती है. ये अहमदाबाद, ऋषिकेश, नैनीताल, मसूरी बहुत सारी जगह घूमी हुई है.
मुझे उम्मीद है की आज की इस स्टोरी से बहुत सारे लोगो के अंदर जोश आया होगा और वो खुद का बिज़नेस करने का सोच रहे होंगे तो देरी किस बात की जल्दी से अपना बिज़नेस स्टार्ट कर दीजिये
इस पोस्ट को भी पढ़े: Sonu Sharma Biography In Hindi: जानिए सोनू शर्मा के स्कूटर से लेकर मर्सडीज एस क्लास तक का सफर