Ashutosh Pratihast Biography: आशुतोष प्रतिहास्त एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है और इनकी एक कंपनी है जिसमे ये लोगों को स्किल सिखाते हैं। जिन्हे सीख कर लोगो अपनी जिंदगी बदल रहे है। आशुतोष अपने शुरुआती दौर मे बहुत समस्याओं का सामना किया है।
Table of Contents
Ashutosh Pratihast Early Life
आशुतोष प्रतिहास्त का जन्म बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले के एक छोटे से गाँव हर्दिया मे हुआ था। आशुतोष प्रतिहास्त के पिता वहीं गाँव मे रहते थे और खेती बाड़ी का काम करते थे और इनकी मत एक हाउस वाइफ थी जो घर पे ही रहती थी। आशुतोष प्रतिहास्त बचपन मे बहुत शैतानी करते थे। वो अपने गाँव के सबसे शरारती बच्चे थे। वो इतनी शरारत करते थे की एक बार उनकी माँ उनके शरारत के कारण डिप्रेशन मे चली गई क्योकि वो बहुत परेशान रहती थी की ये इतनी शरारत करता है तो ये बड़ा होकर अपने जीवन मे क्या करेगा।
इनकी माँ बहुत परेशान थी इनके जीवन को लेकर तब आशुतोष के परिवार ने आशुतोष को दिल्ली मे पढ़ाने का प्लान बनाया और इनके पिता आशुतोष प्रतिहास्त और इनकी माता जी को लेकर दिल्ली आ गए और यहाँ आ गए और जॉब करने लगे और आशुतोष प्रतिहास्त को पढ़ाने लगे। इससे पहले इनके पिता ने कभी जॉब नहीं किया था क्योकि आशुतोष प्रतिहास्त के 3 चाचा थे जो तीनो सरकारी नौकरी करते थे तो इस वजह से इनके पिता को कभी नौकरी नहीं करनी पड़ी। और अब यहाँ वो अपने बच्चे यानी आशुतोष प्रतिहास्त को पढ़ने के लिए जॉब करने लगे। वहा गाँव मे तो इनके सब ठीक था लेकिन यहाँ इनको काफी संघर्ष करना पड़ा क्योकि सैलरी कुछ ज्यादा थी नहीं इस वजह से पैसों की बहुत दिक्कत रहती थी।
आशुतोष प्रतिहास्त यहाँ दिल्ली आने के बाद भी बहुत शरारत करते थे। यहाँ पर भी इनके माता पिता बहुत परेशान थे क्युकी ना ये पढाई सही से करते थे और शरारत बहुत करते थे कभी मोटर खराब कर देते थे कभी कुछ तोड़ देते थे इस वजह से बहुत नुकसान हो जाता था। इसके बाद जब ये स्कूल जाते थे तब ये वह अमीर घर के बच्चों से मिले तब इन्होंने एक दिन अपनी माता जी से पूछा की अमीर कैसे बनते हैं तब इनकी माँ ने कहा की अच्छे से पढ़ाई कर लो सरकारी नौकरी मे लगे जाओ तो अमीर बन जाओगे तब इन्होंने उसके बाद पढाई को सीरियस लिया खूब मेहनत करने लगे और 7वीं कक्षा मे पुरे नंबर लाये तब उनको अपनी कक्षा में काफी इज्जत मिलने लगी और जो बच्चे उनके साथ नहीं बैठते थे वो भी इनके साथ बैठने लगे। तब आशुतोष प्रतिहास्त को समझ आया की पढाई कितनी जरूरी है। तब इन्होंने 10वीं बहुत अच्छा अंक हासिल किए।
Ashutosh Pratihast Education
आशुतोष प्रतिहास्त की शुरुआती शिक्षा उनके गाँव हर्दिया से हुई। लेकिन जब ये बहुत शरारत करते थे तब इनकी माता जी परेशान हो जाती थी और तब उन्होंने इनके पिता से कहा की ये यहाँ गाँव मे बिगड़ जायेगा और पढ़ भी नहीं पायेगा इसको बाहर लेकर चलते हैं, वहीं पढायेंगे इसको तब इनके पिता भी इस बात से सहमत हुए और तब इनके पिता आशुतोष प्रतिहास्त और इनकी माता जी को लेकर दिल्ली आ गए। ये दिल्ली मे भी बहुत शरारत करते थे कभी कुछ खराब कर देते थे कभी कुछ और इसका पैसा इनके पिता को देना पड़ता था।तब इनको कुछ समय बाद समझ आया की मेरी वजह से मेरे घर वालों को तकलीफ झेलनी पड़ रही है।
तब इन्होंने शरारत करना कुछ कम कर दिया। लेकिन ये पढाई फिर भी कुछ खास नहीं करते थे। लेकिन जब ये स्कूल जाते थे तब वहाँ इनके स्कूल मे अमीर घरों के लड़के आते थे जिन्हे देखकर इनको भी लगा की मुझे भी अमीर बनाना है तब एक दिन इन्होंने अपनी माता जी से पूछा की मै अमीर कैसे बन सकता हूँ तब इनकी माता जी ने कहा की अच्छा से पढ़ लो और अच्छे नंबर लाओ तब कोई अच्छी से सरकारी नौकरी मिल जायेगी इसके बाद तुम अमीर बन जाओगे। तब इसके बाद आशुतोष प्रतिहास्त अपनी पढाई को बहुत ही गंभीर होकर करने लगे।और 7वीं कक्षा मे सबसे ज्यादा नंबर लाये तब इनको कक्षा के सभी बच्चे अच्छे से बात करने लगे और इनको इनकी इज्जत करने लगे तब इनको लगा की पढाई मे तो बहुत इज्जत मिलती है। इसके बाद ये पढाई को और भी सीरियस तरीके से करने लगे और 10वीं कक्षा मे भी बहुत अच्छे अंक लाये। इसके बाद ये अपनी 12वीं कक्षा को भी बहुत अच्छे अंको से पास किया।
बीच मे ये अपनी पढाई के लिए 1 साल को असम के एक केंद्रीय विद्यालय गए और वहाँ इनको बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ पहला तो यही की ये हिंदी बोलते थे और वहाँ के सभी लोग असम भाषा मे बात करते थे। ये हिंदी बोलते थे तो इनका काफी मजाक बनाया जाता था। इसी वजह से ये वहाँ से 1 साल के बाद ही चले आये। और अब इनकी 12वीं कक्षा के बाद बीटेक करने का मन था लेकिन इनके घर की स्थिति इतनी सही नहीं थी की इनको बीटेक करवा पाए। तब इन्होंने अपना दाखिला बी.ए. मे करवाया। और सोच की मै यू.पी.एस.सी. तैयारी करूँगा। लेकिन कॉलजे जाकर कुछ बुरी संगति मे पड़ने लगे जिस वजह से इन्होंने ये जो यू. पी. एस. सी. करने का सपना देखा था वो नहीं कर पाए।
Ashutosh Pratihast Career
आशुतोष प्रतिहास्त के कॅरिअर की शुरुआत एक जॉब से होती है जब ये अपना ग्रेजुएशन कर रहे थे। और वहाँ बुरी संगति मे पड़ चुके थे तब इन्होंने सोचा की मै ये क्या कर रहा हूँ। इन्होंने सोचा की मै ऐसा तो कभी नहीं था। तब इन्होंने सोचा की यहाँ बुरी संगति से अच्छा है की मै कोई जॉब कर लू जिससे कुछ पैसे ही कमा लूंगा और इन्होंने जॉब ढूढ़नी चालू कर दी। क्योकि इनकी महसूस हुआ की मै कॉलजे आऊंगा तो गलत संगति मे रहूँगा तब इन्होंने कॉलजे जाना बंद कर दिया।और ये जब जॉब के लिए तब इनसे जॉब के लिए 500 रुपए ले लिए गए और बोल की सोमवार के दिन आ जाना 1000 रुपए और लगेंगे और आपकी ट्रेनिंग होगी तब ये बहुत परेशान हुए और सोच की अब 500 दे दिए है और अगर 1000 नहीं दिया तो ये 500 भी बर्बाद जायेंगे तब इन्होंने 1000 रुपए भी दिया और 6000 की नौकरी मे लग गए।
और वह नौकरी इन्होंने इसलिए करी क्योकि इनके 1500 रुपए लग चुके थे इसलिए वो जॉब करना मजबूरी थी। तब वहाँ 7 दिन इन्होंने जॉब किया और एक दिन इनकी काल एक दूसरी कंपनी के मालिक को लग गया और उनको इनकी आवाज पसंद आई और उन्होंने आशुतोष प्रतिहास्त से पूछा की आपको कितनी सैलरी मिलती है। तब इन्होंने बताया की मेरी सैलरी 12000 है। जबकि इनकी सैलरी 6000 थी। तब उन्होंने आशुतोष प्रतिहास्त से कहा की मै आपको इससे ज्यादा दे दूंगा आप मेरे पास आ जाओ इंटरव्युव के लिए तब आशुतोष प्रतिहास्त वहाँ गए और सीधा 6000 से 14000 रुपए की सैलरी मे पहुँच गए।और जब वहाँ जॉब कर रहे थे तब वहाँ 21 से 22 साल के लड़के स्टार्टप चला रहे थे और करोड़ो रुपए कमा रहे थे। तब इन्होंने सोचा की ये 22 साल के है और करोड़ो रुपए कमा रहे हैं। और मै 19 साल का हूँ और मुझे पता भी नहीं है की मै कैसे आज से 3 साल बाद लाखों या करोड़ो रुपए कमा रहा हूँगा।
तब इन्होंने उनसे पूछा की आप कैसे इतना पैसा कमा रहे हो तब उन्होंने इनको कुछ किताबे बताई पढ़ने की तब आशुतोष प्रतिहास्त वो किताबे पढ़ने लगे और अछे मोटिवेशनल स्पीकर जैसे संदीप महेश्वरी, विवेक बिंद्रा की वीडियो देखने लगे तब इनके पास काफी नॉलेज इकट्ठा हो गया तब इन्होंने अपने स्कूल के प्रिंसिपल से बात कर विद्यार्थियों को पब्लिक स्पीकिंग और पेरसोनालिटी डेवलपमेंट की कोचिंग देने लगे। तब ये वहाँ से काफी पॉपुलर हो गए और इन्हें दिल्ली के लगभग सभी कॉलजे से इन्हे बुलाया जाने लगा और इसके बाद इन्होंने एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जोइन की और वहाँ टीम बनाना शुरू किया। और वहाँ से बहुत अच्छा नाम और पैसा कमाया और जब लॉकडॉन आया तब इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और उससे भी कमाना शुरू कर दिया और इसके बाद ये नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ कर अपनी खुद की कंपनी शुरू की जिसका नाम Idigitalpreneur है। जो लोगों को स्किल्स सिखाती है।
Ashutosh Prarihast Achievement
आशुतोष प्रतिहास्त के उपलब्धि की बात की जाए तो इनके पास 5 से 6 यूट्यूब चैनल हैं। जिनमे से सबसे पहला चैनल इनके ही नाम से है यानी Ashutosh Pratihast के नाम से। जिसमे अभी 12.3 लाख सब्सक्राइब है। और एक The Rich नाम से चैनल है जिसमे अभी 1.95 लाख सब्सक्राइबर हैं। और एक The Rich Clips के नाम से है जिसमे 51.6k सब्सक्राइबर हैं। और एक मे 59k सब्सक्राइबर हैं जिसका नाम Ashutosh Pratihast Vlogs – TravelPreneur है। और एक IDIGITALPRENEUR है जिसमे 1L सब्सक्राइबर हैं। और एक Swarmandal Studios के नाम से है जिसमे 27.2k सब्सक्राइबर है। और इनके इंस्टाग्राम मे 432k फॉलोवर्स हैं। और इसके अलावा इनकी एक कंपनी है जिसका नाम IDIGITALPRENEUR है। और ये एक ईनवेस्टर भी है। इन्होंने कई कंपनियों मे पैसे इंवेस्ट कर रखे हैं।
इस पोस्ट को भी पढ़े: Sonu Sharma Biography In Hindi: जानिए सोनू शर्मा के स्कूटर से लेकर मर्सडीज एस क्लास तक का सफर