Article 370 Movie Trailer: बॉलीवुड की एक और धमाकेदार फिल्म इस महीने रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में आपको बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस यामी गौतम लीड रोल में नजर आयेगी। एक्ट्रेस अपने जबरदस्त अभिनय और स्टंट के लिए काफी मसूर है. यामी गौतम ने अपने करियर में काफी हिट फिल्मे दी है, और इनकी आने वाली फिल्म आर्टिकल 370 भी देखने में काफी बढ़िया दिख रही है।
यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लोगो के अंदर काफी पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है. यह फिल्म सच्ची घटनाओ और सेंसिटिव कश्मीर क्षेत्र के ऊपर बनाई गयी है. यह एक पोलिटिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है।
Table of Contents
Article 370 Movie Trailer
आर्टिकल 370 फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब पर आ चूका है. अगर अपने भी अभी तक ट्रेलर नहीं देखा है, तो यूट्यूब पर आप इस ट्रेलर को देख सकते हो. यह फिल्म कश्मीर में हुई सच्ची घटनाओ के ऊपर आधारित होने वाली है. फिल्म में दिखाया जायेगा की किन घटनाओ की वजह से भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला किया। इस फिल्म की शूटिंग की बात की जाये तो सबसे ज्यादा फिल्म का शूट कश्मीर और दिल्ली में हुआ है. इस फिल्म के कुछ सीन्स को मुंबई में भी शूट किया गया है।
फिल्म बनाने वालो का कहना है की इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर के डाउन टाउन में हुई है. यह कश्मीर की एक संवेदनशील जगह है. फिल्म के मेकर्स का कहना है की यह जगह इतनी संवेदनशील होने के कारण यहा हाई अथॉरिटी लोगो के आने पर भी पाबन्दी थी. क्यूंकि अब कश्मीर से आर्टिकल 370 हट गया तो अब यहा आसानी से जा सकते है. इस फिल्म में हमे जबरदस्त एक्शन सीन्स और काफी इमोशनल सीन्स भी देखने को मिलेंगे।
Article 370 Movie Star Cast
Actor | Role |
---|---|
Yami Gautam | Zooni Haksar |
Priyamani | Rajeshwari Swaminathan |
Arun Govil | Prime Minister of India |
Kiran Karmarkar | Home Minister of India |
Vaibhav Tatwawadi | Yash Chauhan |
Raj Arjun | Terrorist leader |
इस फिल्म के लीड रोल में आपको यामी गौतम नजर आएंगी जो अपने अभिनय के लिए बहुत फेमस है. यामी गौतम की पिछली मूवीज ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा पर्दशन किया है. फिल्म में आपको प्रियमणि, किरन करमरकर और अरुण गोविल भी नजर आयेगे. इस फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट की बात की जाये तो इसमें आपको राज अर्जुन, अश्विनी कौल और वैभव तत्ववादी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Article 370 Movie Controversy
आर्टिकल 370 फिल्म का ट्रेलर जारी होते ही लोगो ने फिल्म के निर्देशक-निर्माता को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोगो ने कहा की ये चुनाव जीतने के लिए किया जा रहा है. लोगो ने फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाए की क्यों इस फिल्म को चुनाव से ठीक पहले रिलीज़ किया जा रहा है. आदित्य धर की पिछली फिल्म उरी भी 2019 इलेक्शन होने से पहले ही रिलीज़ हुई थी. लोग फिल्म को प्रापगेंडा बता रहे है. फिल्म को काफी कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ रहा है।
Article 370 Movie Budget
आर्टिकल 370 फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. इस फिल्म को प्रोडूसेड ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है. फिल्म को आदित्य सुहास जाम्भाले ने डायरेक्ट किया है.जो की 2 बार नेशनल अवार्ड विजेता है।
इस पोस्ट को भी पढ़े: Yami Gautam Pregnancy News: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम माँ बनने जा रही है, जानिए पूरी ख़बर