Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भारत में काफी पसंद किया जाता है. बाइक अपने दमदार लुक और स्टाइल के लिए फेमस है. यह बाइक 3 वेरिएंट रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबल में आती है. बाइक आपको 8 अलग अलग कलर में देखने को मिलती है.
बाइक को भारतीय बाजार और कंस्यूमर को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इसमें वो सभी फीचर है जो एक राइडर को राइडिंग के दौरान चाइए होता है. भारत में यह हर लड़के का सपना होता है. की वो अपने कमाये हुए पैसो से इस बाइक को ख़रीदे और इस बाइक को चलाने का आनंद ले, साथ ही यह बाइक दिखने के इतनी धांसू है, की लोगो का ध्यान इसे हटता ही नहीं जब ये सामने से गुजरती है. आज इस पोस्ट में आपको इस बाइक से जुडी सारी जानकारी पड़ने को मिलेगी।
Table of Contents
Royal Enfield Hunter 350 Features
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक की फीचर की बात की जाये तो इसमें हमे नई जनरेशन की टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. बाइक में आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ नेविगेशन पोड भी मिलता है. यह बाइक लगभग 181 किलोग्राम वजन की है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फ्रंट ब्रेक में 300 मीमी डिस्क साथ ही सिंगल चैनल एबीएस और रियर ब्रेक में 270 मीमी डिस्क साथ ही सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है. बाइक में हमे और भी फीचर मिलते है, जिसकी जानकारी आपको नीचे पोस्ट में मिलेगी।
eature | Specification |
---|---|
Engine Displacement | 349.34cc |
Engine Power | 20.4 PS @ 6100 rpm |
Engine Torque | 27 Nm @ 4000 rpm |
Transmission | 5-speed gearbox |
Fuel Tank Capacity | 13 liters |
Frame | Double-downtube frame |
Wheelbase | 1370 mm |
Ground Clearance | 150 mm |
Seat Height | 800 mm |
Kerb Weight (Retro) | 177 kg |
Kerb Weight (Metro) | 181 kg |
Front Brakes | 300mm disc with single-channel ABS |
Rear Brakes | 270mm disc with single-channel ABS |
Front Wheel | 17-inch alloy wheel with 110/70-17 tyre |
Rear Wheel | 17-inch alloy wheel with 140/70-17 tyre |
Features | Tubeless tyres, Digital instrument cluster, LED taillight, Tripper navigation (optional) |
Royal Enfield Hunter 350 Engine
इस बाइक में हमे एक धांसू इंजन देखने को मिलता है. बाइक अपने स्टाइल और जबरदस्त इंजन के लिए ही फेमस है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आपको 349.34 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है. बाइक का इंजन अपने स्मूथनेस और फ्यूल बचत के लिए जाना जाता है. बाइक में आपको 13 लीटर की फ्यूल की टंकी दी जाती है. और इसमें आपको 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिलता है। जिन लोगो को लम्बी ट्रिप में बाइक ले जाने का शोक है, उनके लिए यह बाइक एक अच्छी चॉइस है. इसलिए इस बाइक को भारत में लोग इतना पसंद करते है।
Royal Enfield Hunter 350 On Road Price
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक 3 वेरिएंट और 8 अलग अलग कलर में आती है. इस बाइक की भारतीय मार्किट में बहुत डिमांड रहती है. बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 1,66,664 लाख रुपए है बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,87,992 लाख रूपये है और तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,93,655 लाख रूपये है. इस बाइक की कीमत अलग अलग शहरो में कुछ कम और ज्यादा हो सकती है।
Royal Enfield Hunter 350 Rivals
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मुकाबला Honda CB350RS, Jawa Forty Two और Royal Enfield Classic 350 जैसी बाइक्स से होता है. सभी बाइक्स में अपनी अपनी खूबिया है. यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आपको कौन सी बाइक पसंद है।
इस पोस्ट को भी पढ़े: Royal Enfield Classic 350 के 2024 वेरिएंट ने मचाया भारतीय मार्किट में तहलका, जानिए जबरदस्त फीचर और कीमत