Yami Gautam Pregnancy News: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने बताया की वो माँ बनाने वाली है. उन्होने बताया की उनकी प्रेगनेंसी को पांच महीने से ज्यादा का समय हो गया है. एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा की वो अपनी प्रेगनेंसी को काफी एन्जॉय कर रही है. इस खबर को सुनाने के बाद यामी गौतम के फैंस काफी खुश नजर आये। साल 2024 में बॉलीवुड से बहुत सारी खुशखबरी आयी है, और उन्ही में से एक खबर यामी गौतम की प्रेगनेंसी की भी है. ये प्रेगनेंसी यामी और उनके फैमिली वालो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
Table of Contents
Yami Gautam Pregnancy News: जानिए कब बनेगी यामी गौतम माँ
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, की मई तक यामी अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही है. शादी के तीन साल बाद यामी गौतम अपना पहला बच्चे को जन्म देने वाली है. एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया की शूटिंग के दौरान भी उनकी प्रेगनेंसी चल रही थी और उन्हें शूटिंग के दौरान काफी चीजे फेस करने को मिली। उन्होंने आगे यह भी बताया कि लाइफ के इस एक्सपीरियंस को भी वो एन्जॉय कर रही है।
Yami Gautam Kon Hai
Category | Information |
---|---|
Age | 35 |
Height | 5 ft 4 in (163 cm) |
Instagram Followers | 19.9 million |
Twitter Followers | 4.6 million |
Husband | Aditya Dhar |
Films (Selected) | Vicky Donor (2012), Kaabil (2017), Bala (2019), Uri: The Surgical Strike (2019), Ginny Weds Sunny (2021), Dasvi (2022), A Thursday (2022) |
Achievements | Filmfare Award for Best Female Debut (2013), Zee Cine Award for Best Actress in a Supporting Role (2018), IIFA Award for Best Actress in a Leading Role (2020), Nominated for the Filmfare Award for Best Actress (2022) |
यामी गौतम बॉलीवुड की एक टैलेंटेड एक्ट्रेस है. जिन्होंने अपनी फिल्मो से काफी लोगो का दिल जीता है. यामी ने अपने फिल्मी करियर में काबिल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और बाला जैसी हिट फिल्मे दी है. इन्होने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और इनकी पहली फिल्म विक्की डोनर थी इन्हे अपनी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट ज़ी सिने बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यामी गौतम एक बढ़िया एक्ट्रेस है, जो अपने आप को किसी भी रोल में ढाल लेती है।
Yami Gautam New Movie
यामी गौतम बॉलीवुड की जबरदस्त एक्ट्रेस में से एक है. इन्होने अपनी एक्टिंग से काफी लोगो के दिल जीते है. इनकी अगली आने वाली फिल्म आर्टिकल 370 के ऊपर बनाई गयी है. इस फिल्म में हमे दिखाया जायेगा की कैसे भारतीय सरकार ने आर्टिकल 370 को भारत के राज्य जम्मू कश्मीर में लागू किया था। ये फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी। आर्टिकल 370 फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर आ चूका है, और ट्रेलर देखने के बाद सभी लोगो को यामी का रोल काफी पसंद आ रहा है. सभी लोग सोशल मीडिया पर इनके रोल की तारीफ कर रहे है।
Yami Gautam Marriage Life
यामी गौतम और आदित्य धर ने साल 2021 में एक दूसरे से शादी की थी इस टाइम भारत में कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा था इसी वजह से इनकी शादी में फॅमिली और कुछ खास फ्रेंड्स आये थे आदित्य धर एक फिल्म मेकर और प्रोडूसर है. इन दोनों की शादी हिमांचल प्रदेश की ठंडी वादियों में हुई थी। दोनों ही कपल्स की जोड़ी साथ के काफी अच्छी लगती है, और दोनों ही अपनी कपल्स वाली फोटोज को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते रहते है।
यह भी पढ़े: Elvish Yadav Viral Video: Elvish Yadav ने रेस्टोरेंट में एक आदमी में मारा थपड़, जानिए पूरी ख़बर
1 thought on “Yami Gautam Pregnancy News: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम माँ बनने जा रही है, जानिए पूरी ख़बर”