Salaar OTT Release Date: सालार फिल्म को तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया, इस फिल्म ने अभी तक वर्ल्ड वाइड 650 करोड़ रूपये की कमाई की है। ये फिल्म 20 जनवरी को Netflix India पर रिलीज़ हो रही है, सालार ने इंडिया में अभी तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
Role | Person |
---|---|
Main | Prabhas (Devaratha ‘Deva’ Raisaar alias ‘Salaar’) |
Main | Prithviraj Sukumaran (Vardha Raja ‘Vardha’ Mannar & Siva Mannar) |
Main | Shruti Haasan (Aadhya Krishnakanth) |
Main | Jagapathi Babu (Raja Mannar) |
Supporting | Easwari Rao (Deva’s mother & school principal) |
Supporting | Tinnu Anand (Gaikwad) |
Supporting | Devaraj (Om) |
Supporting | Brahmaji (Vaali) |
Supporting | Bobby Simha (Bhaarava) |
Supporting | John Vijay (Ranga) |
Supporting | Ramachandra Raju (Rudra Raja Mannar) |
Director | Prashanth Neel |
Producer | Chaluva Gowda (Hombale Film) |
Table of Contents
Salaar Movie Star Cast Fees
Prabhas: प्रभास ने सालार फिल्म करने के लिए 100 करोड़ रूपये के साथ फिल्म के प्रॉफिट में 10% हिस्सा भी लिया है। प्रभास इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार में से एक है, इन्होने अपनी करियर में बड़ी बड़ी हिट फिल्मो में काम किया और ये इंडिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं की सूचि में आते है।
Shruti Haasan: श्रुति हसन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री में से एक है। इनका नाम साउथ के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों की सूचि में आता है, इन्होने इस फिल्म को करने के लिए 8 करोड़ की मोटी फीस वसूली है।
Prithviraj Sukumaran: पृथ्वीराज सुकुमारन का जन्म 16 अक्टूबर 1982 को हुआ था। मलयालम अभिनेता सुकुमारन और मल्लिका इनके माता-पिता हैं। इन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुवात 2002 में मलयालम फिल्म नंदनम से की थी। और अब तक इन्होंने 50 से अधिक फिल्मों मे अभिनय किया है। जिसमें नंदनम, स्वप्नाकूडु, अनंथभद्रम, पुथिया मुखम जैसी फिल्म भी शामिल है। पृथ्वीराज सुकुमारन ने सलार फिल्म मे काम करने के लिए 4 करोड़ रुपए लिए हैं।
जानिए सालार हिंदी में रिलीज़ होगी या नहीं?
जहां सभी लोग सालार फिल्म के OTT पर रिलीज होने पर खुश हो रहे वहीं सभी हिंदी दर्शक निराश हैं, क्योकि ये फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज नहीं हो रही है। हिंदी दर्शको को अभी इस फिल्म को OTT पर देखने के लिए इंतज़ार करना होगा, अगर आप इस फिल्म को अभी देखना चाहते हो तो आपको थिएटर जाना पड़ेगा। शायद सालार फिल्म को जल्द ही हिंदी भाषा में लाया जायेगा। क्योकि बहुत से हिंदी दर्शक इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहें हैं। सलार फिल्म के हिंदी ट्रेलर को पहले ही यूट्यूब पर 100 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है जो हिंदी दर्शक के उच्च मांग को दर्शाता है।
Salaar Movie Trailer
आएगी ‘सालार 2’
‘सलार’ के बाद अब ‘सलार 2’ का भी सीक्वल बनेगा। सलार फिल्म के डायरेक्टर ने बताया था की प्रशांत और प्रभाव दोनो ही ‘सलार 2’ बनाने के लिए एक्साइटेड है। इसके बाद आन वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ मे भी प्रभास को देखा जायेगा। इस फिल्म को लेकर भी लोग बहुत एक्साइटेड है।
Salaar Movie Budget
सलार फिल्म का बजट 400 करोड़ है। इसमें प्रोडक्शन और प्रिंट, एडवर्टाइजिंग का खर्चा भी शामिल है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने इस फिल्म के 100 करोड़ रुपए चार्ज किये और फिल्म की कमाई मे भी हिस्सा 10 परसेंट हिस्सा हिस्सा उनका रहेगा। इसलिए सलार फिल्म को सुपरहिट होने के लिए 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई करना चाहिए। सालार फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है, इन्होने इसे पहले KGF और KGF 2 जैसी बड़ी फिल्मो को डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़े:
Fighter Movie Star Cast Fees, Budget, Release Date: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने ली इतनी फीस
4 thoughts on “Salaar OTT Release Date: क्या प्रभास की सालार नेटफ्लिक्स पर आते ही धमाल मचाएगी? जानिये पूरी खबर”