विराट कोहली नेटवर्थ, करियर, उम्र, लाइफ स्टाइल: जानिए विराट कोहली से जुडी दिलचस्प बाते

विराट कोहली भारत के टॉप आर्डर के एक जबरदस्त बल्लेबाज़ है, इन्होने तीनो फॉर्मेट टेस्ट, वनडे, टी-20 में अपना लोहा मनवाया है। इन्होने दुनिया के हर बॉलर की जमकर पिटाई की है, विराट कोहली हर भारतीयों के दिलो का तारा है।

विराट कोहली नेटवर्थ, करियर, उम्र, लाइफ स्टाइल: जानिए विराट कोहली से जुडी दिलचस्प बाते

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली के उत्तम नगर में हुआ, इनके पिता जी का नाम प्रेम कोहली और माता जी का नाम सरोज कोहली है। विराट के पिता एक क्रिमिनल लॉयर और माता जी हाउस वाइफ है। विराट के बड़े भाई का नाम विकास कोहली और बड़ी बहन का नाम भावना कोहली है। विराट घर के सबसे छोटे बच्चे है, विराट ने अपना बचपन दिल्ली में गुजरा है।

FieldValue
NameVirat Kohli
Date of BirthNovember 5, 1988
Place of BirthDelhi, India
Height5 ft 6 inch
Weight72 kg (159 lbs)
SpouseAnushka Sharma
ChildVamika

विराट कोहली क्रिकेट करियर

दिल्ली मे पैदा हुए विराट कोहली ने वही से 2006 में अपनी पहली श्रेणी क्रिकेट कैरियर की शुरुआत करने से पहले विभिन्न आयु वर्ग के स्तर पर शहर की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। कोहली ने 2008 मलेशिया मे अंडर -19 विश्व कप जीता और कुछ महीने बाद 19 साल की उम्र मे श्रीलंका के खिलाफ इंडिया के लिए अपना ओ. पी. डी. पदर्पण किया। विराट कोहली विश्व कप 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।

विराट कोहली नेटवर्थ, करियर, उम्र, लाइफ स्टाइल: जानिए विराट कोहली से जुडी दिलचस्प बाते

इन्होंने 2011 मे अपने टेस्ट कैरियर शुरू किया, इन्होंने 2013 आने तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक मारकर टेस्ट मे भी अपना नाम का लोहा मनवाया। विराट कोहली 2013 मे पहली बार ICC वनडे रैंकिंग के नंबर वन बल्लेबाज बन गए। इसके बाद इनका जलवा टी-20 मे भी देखने को मिला। इन्होंने टी -20 मे भारत को कई मैच जिताएं है। टी-20 मे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से 2014 मे ICC टी-20 रैंकिंग के नंबर वन बल्लेबाज बन गए।

विराट कोहली ने इंडिया के लिए अब तक 111 टेस्ट मैच खेलें है। इस दौरान खेली गई 187 पारियों मे उनके बैट से 49.29 की एवरेज से 8676 रन निकले है। विराट कोहली के नाम पर क्रिकेट के सबसे लम्बे फार्मेट में 29 शतक और 29 अर्धशतक हैं। वहीं, विराट कोहली 50 ओवर की फार्मेट मे भारत के लिए अभी तक कुल 291 मैच मे बैट थमकर मैदान पर उतरे है। अपने पसंदीदा फार्मेट में विराट कोहली 58.69 की औसत से 13,794 रन बना चुके हैं।

कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट यानी टी-20 में 115 मैचों की 107 परियों मे 52 के एवरेज और 137 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाये हैं। फटाफट क्रिकेट मे विराट कोहली ने 1 शतक और 37 अर्धशतक मारे हैं।

विराट कोहली नेटवर्थ, करियर, उम्र, लाइफ स्टाइल: जानिए विराट कोहली से जुडी दिलचस्प बाते

विराट कोहली केसोशल मीडिया फोल्लोवेर्स

विराट कोहली को सोशल मीडिया का किंग भी कहा जाता है, इनके इस्टाग्राम पर 265 मिलियन प्लस फोल्लोवेर्स, ट्विटर पर 46 मिलियन प्लस और फेसबुक पर 37 मिलियन प्लस फोल्लोवेर्स है। विराट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है, और अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते है।

PlatformFollowers (Millions)
Instagram265.8
Twitter46.6
Facebook37.5

विराट कोहली नेटवर्थ

विराट कोहली भारत के पूर्व कप्तान और एक जबरदस्त बल्लेबाज़ करोड़ रुपये कमाते है, रिपोर्ट्स की मानी जाये तो इनकी नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ बताई गयी है।

विराट कोहली भारत के एक जबरदस्त बल्लेबाज़ होने के साथ एक बिज़नेस माइंडेड आदमी भी है, विराट कोहली के बहुत सारे इनकम सोर्स है। दुनिया भर की कंपनी चाहती है, की विराट उनके ब्रांड का प्रमोशन करे विराट कोहली एक विज्ञापन करने का 7 से 10 करोड़ रूपये चार्ज करते है। अभी की बात की जाये तो विराट कोहली 26 से ज्यादा ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करते है, इनमे Vivo, Blue Star, Luxor, HSBC, Uber, Thoothsee, Star Sports, MRF, and Cyntho जैसे बड़े ब्रांड शामिल है। विराट कोहली विज्ञापनओ से साल का कम से कम 175 करोड़ रूपये कमाते है।

विराट कोहली नेटवर्थ, करियर, उम्र, लाइफ स्टाइल: जानिए विराट कोहली से जुडी दिलचस्प बाते

विराट कोहली BCCI के A + ग्रेड के खिलाड़ियों की सूची में आते है, इस सूची में होने की वजह से BCCI विराट कोहली को साल का 7 करोड़ रूपये देती है। इसेक अलावा विराट कोहली 15 लाख एक टेस्ट मैच, 6 लाख एक वनडे और 3 लाख एक टी-20 मैच खेलने के लेते है। आईपीएल की बात की जाये तो RCB विराट को 15 करोड़ रूपए साल का देती है।

विराट कोहली ने बहुत सारे स्टार्ट-अप में इन्वेस्ट किया है, इन्होने ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज़, MPL आदी स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया है। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के 7-10 करोड़ और ट्विटर पर पोस्ट करने के 2.5 करोड़ रूपये चार्ज करते है। विराट कोहली एक जबरदस्त क्रिकेटर होने के साथ साथ दूसरे खेलो में भी इन्वेस्ट करते है, इनकी FC Football Club नाम की एक फुटबॉल टीम भी है। इसके अलवा इनकी टेनिस टीम और प्रो रेसलिंग टीम भी है। इनके पास मुंबई में 34 करोड़ का घर है, इनका दूसरा घर की कीमत 80 करोड़ है, जो की गुडगाँव में है।

विराट कोहली की क्रिकेट में उपलब्धिया

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन: कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है, इन्होने टी-20 में 4000+ रन बनाये है।

विराट कोहली नेटवर्थ, करियर, उम्र, लाइफ स्टाइल: जानिए विराट कोहली से जुडी दिलचस्प बाते

वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी: विराट कोहली के पास वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड है, इन्होने हाल ही के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड तोडा है। इनके नाम वनडे में 50 अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी है।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सक्सेसफुल कप्तान: विराट भारत के टेस्ट क्रिकेट के सबसे सक्सेसफुल कप्तान है, इन्होने 68 मैचों में से 40 मैचों में भारत के जीत दिलाई है।

विराट कोहली कार कलेक्शन

विराट कोहली को गाड़ियों का बहुत शौक है, इनके पास काफी महंगी महंगी कार है, विराट कोहली के कारो की कुल कीमत 25.59 करोड़ रूपये से लेकर 33.80 करोड़ रूपये तक है।

Car NamePrice (INR)
Audi RS5Rs. 53 lakhs
Audi Q8Rs. 59 lakhs
Land Rover Range RoverRs. 67 lakhs
Audi A8L W12Rs. 1.12 crores
Audi R8 V10 PlusRs. 1.6 crores
Bentley Continental GTRs. 1.56 crores
Bentley Flying SpurRs. 1.8 crores
Audi R8 LMXRs. 2.72 crores
Lamborghini HuracánRs. 3.22 crores
Porsche 911Rs. 1.44 crores

3 thoughts on “विराट कोहली नेटवर्थ, करियर, उम्र, लाइफ स्टाइल: जानिए विराट कोहली से जुडी दिलचस्प बाते”

Leave a Comment