India Vs Afghanistan 1st T-20 Match के लिए लोग लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे है। पर ये इंतज़ार बस कुछ ही देर में ख़तम हो जायेगा। आज रात 7:00 Pm बजे ये दोनों टीम एक दूसरे में सामने होंगी। काफी लम्बे समय के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हो रही है। परन्तु पहले टी-20 मैच में विराट कोहली नजर नहीं आएंगे। अपने कुछ पर्सनल रीज़न की वजह से विराट 1st टी-20 नहीं खेलेंगे।
Table of Contents
भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विराट कोहली पहला मैच नहीं खेलेंगे। उन्होने आगे यह भी बताया की रोहित शर्मा और यशस्वी जैस्वाल भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। सूर्य कुमार यादव जो कि दुनिया के टी-20 फॉर्मेट के No.1 बल्लेबाज़ भी नहीं खेलेंगे। अपनी एंकल इंजरी होने की वजह से इस सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
इस मैच में खिलाड़ियों को ठंड का सामना भी करना पड़ेगा। क्यूंकि हमने देखा की ट्रेनिंग सेशन के दौरान ठंडी हवाएं और कोहरा आने लगा था। खिलाड़ियों के लिए यह मैच आसान नहीं होगा। इस मैच में उनके दो चीजों से लड़ाई करनी पड़ेगी पहली विरोधी टीम और दूसरी होगी ठंडी हवाएं।
अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान कप्तानी करते नजर आएंगे। अफ़ग़ानिस्तान को भारतीय टीम हलके में नहीं लेगी। क्योकि इन्होने अभी कुछ टाइम पहले चल रहे वर्ल्ड कप में बहोत अच्छा प्रर्दशन किया था। इन्होने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में बड़ी बड़ी टीमों को हराया था।
IND VS AFG HEAD-TO-HEAD IN T-20s
भारत और अफ़ग़ानिस्तान अभी तक 4 टी-20 मैच खेल चुके है। जिसमे चारो मैच भारत ने जीते है। ये भारत की लास्ट टी-20 सीरीज है, इसके बाद भारत सीधा टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा। भारत ने अपना आखरी मैच अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 101 रनो से जीता था। ये मैच दुबई में 2022 में हुआ था।
भारत की संभावित प्लेइंग XI अफगानिस्तान के खिलाफ
रोहित शर्मा(C), यशस्वी जैस्वाल, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा/संजू सेमसन (wk), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI भारत के खिलाफ
हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, रहमानुल्लाह गुरबाज(wk), इब्राहिम जादरान(C), अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब/करीम जनत, मुजीब-उर-रहमान, क़ैस अहमद, नवीन-उल-हक़, फज़ल फ़ारूक़ी
India Vs Afghanistan 1st T-20 Match में नहीं खेलेंगे Virat Kohli
विराट कोहली भारत के एक बेहतरीन बल्लेबाज़ है। विराट ने भारत को बहोत सारे मैच जीतए है। पर भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कन्फर्म किया है। कि विराट पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे, कुछ पर्सनल रीज़न की वजह से वो इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। विराट कोहली का टीम में नहीं होना। अफ़ग़ानिस्तान के लिए खुशी की बात है। क्युकी विराट का परफॉरमेंस अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ शानदार है। लोग टी-20 में विराट कोहली को देखने के लिए तरस रहे है। पर अभी उन्हे थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा।
India Vs Afghanistan 1st T-20 Match में नहीं खेलेंगे Rashid Khan
अफ़ग़ानिस्तानी लेग स्पिनर राशिद खान इस टी-20 सीरीज से बहार रहेंगे। क्योकि हल ही में ये लोअर बैक सर्जरी से रिकवर हुए है। इनका ना होना अफ़ग़ानिस्तान टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। इनका नाम वर्ल्ड के टॉप स्पिनर में आता है। इन्होने अपनी परफॉरमेंस से अफ़ग़ानिस्तान को बहोत मैचों में जीत दिलाई है।
India Vs Afghanistan 1st T-20 Match Details
Details | |
---|---|
Date | January 11th, 2024 |
Time | 7:00 PM IST (1:30 PM GMT) |
Venue | Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali |
Live Telecast | Sports 18 HD/SD |
Live Streaming | JioCinema |