Lakshadweep Kaise Ponche: हमारे प्यारे देश भारत में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है, पर बहुत भारतीयों को उन जगहों के बारे में पता ही नहीं है, उनमे से ही एक जगह लक्षद्वीप है । हमारे देश के लोग बाहर देश घूमना पसंद करते है । जैसे मालदीव ,सिंगापुर आदि । जबकि वो ये नहीं जानते की वैसी ही जहग और सुन्दर नज़ारे हमारे देश में ही देखने को मिल जाते है।
Table of Contents
Lakshadweep भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है । लक्षद्वीप 36 छोटे – छोटे द्वीपों का एक समूह है । लक्षद्वीप अपनी सुंदरता के लिए बहोत मसूर है, यह घूमने के लिए बहुत सारी जगह है जैसे – Agatti Island, Kadmat Island, Kavaratti आदि । अभी कुछ दिनों पहले ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए थे । उन्होने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली, जिसे लोगो को दिलचस्पी हुई के ये इतनी सुन्दर जगह कौन सी है ।
Why Lakshadweep is Better than Maldives
Lakshadweep और मालदीव्स वैसे तो ये दोनों ही जगह बहुत सुन्दर है पर कुछ चीजों में लक्षद्वीप मालदीव्स से बेहतर है । लक्षद्वीप की बात की जाये तोह यहाँ पर भीड़ कम होती है जिसे आपको शांति से घूमने फिरने का मौका मिलता है । लक्षद्वीप भारत एक बहुत ही सुन्दर द्वीप है इसकी सुंदरता देख कर लोगो का मन ख़ुशी से झूम उठता है । लक्षद्वीप की खूबसूरती में उसके समुंदरी जीवन, साफ़ पानी और उसकी संस्कृति का बहोत बड़ा योगदान है ।
Lakshadweep जाने के लिए Permit कैसे ले
Online Method: Lakshadweep जाने के लिए आपको Entry Permit लेना जरुरी है इसके बिना आप लक्षद्वीप की यात्रा नहीं कर सकते । अगर आप भारतीय नागरिक हो तो आपको 100 रुपए में Entry Permit मिल जायेगा । परन्तु अगर आप विदेशी नागरिक हो तो आपको 500 रुपए देने होंगे । परमिट लेने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट Lakshadweep Permit पर आवेदन कर सकते हो ।
Offline Method: Permit लेने का दूसरा तरीका यह है कि आप केरला के कोच्ची में स्तिथ Lakshadweep Administration Office से ले सकते हो ।
Flight se Lakshadweep कैसे पहुंचे
Lakshadweep जाने की सोच रहे हो तो, हवाई जहाज एक अच्छा विकल्फ है । लक्षद्वीप में सिर्फ एक हवाई अड्डा है जो की अगत्ती द्वीप पर बना हुआ है । बड़े बड़े शहर जैसे – बेंगलुरु ,मुंबई,चेन्नई से अगत्ती हवाई अड्डे के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध है । हवाई जहाज से अगत्ती जाने में 1 से 2 घंटे का समय लगता है । यहाँ पहुँचने के बाद आपको नाव लेनी पड़ेगी लक्षद्वीप,बंगरम, मिनिकॉय जैसे द्वीपों में जाने के लिए । नाव से द्वीपों में जाते हुए आपको रास्ते में बहुत सारे सुन्दर सुन्दर नज़ारे देखने को मिलेंगे ।
Cruise se Lakshadweep कैसे पहुंचे
Samudram Cruise: यह एक सरकारी क्रूज जहाज है । जो कोच्ची, केरल से जाता है और कवरत्ती, मिनिकॉय द्वीपों का भ्र्मण करता है ।
Cordelia Luxury Cruise: यह एक प्राइवेट क्रूज जहाज है इसमें आपको ज्यादा शानदार अनुभव प्रदान करती है ।
नोट: आपको अपनी फ्लाइट और क्रूज की टिकट बुक करवाने से पहले Entry Permit लेना चाइए ।
Lakshadweep में घूमने की जगह
वैसे तो लक्षद्वीप में घूमने के लिए बहुत सारी सुन्दर जगहे है । पर कुछ ऐसी जगहए है l जहाँ आपको जरूर जाना चाइए ।
Agatti Island: अगत्ती द्वीप एक बहुत ख़ूबसूरत द्वीप है जो अरब सागर में एक मोती की तरह चमकता है । यहाँ का वातावरण बहोत ही शांत और दिल को सुकून देने वाला है । अगत्ती द्वीप में आप स्कूबा डाइविंग, वाटर स्कीइंग, जेट स्कीइंग और भी बहुत कुछ कर सकते है ।
Minicoy Island: मिनिकॉय द्वीप को स्थानीय लोग मलिकु कहकर भी बुलाते है । आप यहाँ पर village घूमने भी जा सकते हो, यहां के स्थानीय लोग काफी अच्छे है । अगर आपको एडवेंचर करने में मजा आता है । तो आपके लिए यह पैराग्लाइडिंग और पैरासेलिंग भी मोजूद है ।
Kadmat Island: कदमत द्वीप लक्षद्वीप के सबसे सुन्दर द्वीपों में से एक है । यहाँ पर आपको अलग-अलग तरह की मछलियाँ, समुंदरी जीव देखने को मिलेंगे । अगर आपको मछली पकड़ने का शोक है तो आप यहां फिशिंग एडवेंचर का मजा ले सकते है ।
Lakshadweep Budget Plan
Lakshadweep यात्रा का बजट आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपका Living Standard किस हिसाब का है । एक अनुमान के हिसाब से आपका जो बजट होना चाइए वो 50,000 रुपए से लेकर 1,50,000 रुपए तक होना चाइए । लक्षद्वीप में जाने का सही समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है ।